शेखपुरा
किसान के खेत में काट रहे थे घास, मना किया तो पीटकर किया घायल
शेखपुरा के जमालपुर मोहल्ले के किसान प्रकाश महतो को कुछ लोगों ने पीटकर घायल कर दिया। जिन्हें इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया। घायल प्रकाश महतो ने बताया कि मेरे खेत में कुछ लोग घास काट रहे थे।
घास काटने के क्रम में फसल को भी नुकसान पहुंचता है। जब उनलोगों को घास काटने से मना किया वे उल्टे उनसे उलझ गए और उनसे मार-पीट भी करने लगे।
पीड़ित ने आरोपी राजो मांझी, लल्लू मांझी और राजेश कुमार पर केस दर्ज करने की बात भी कही है।