प्रशासनशेखपुरास्वच्छता अभियान

नए साल के उत्सव के लिये नगर परिषद शेखपुरा ने शुरू की तैयारी, पहाड़ की हुई साफ-सफाई

शेखपुरा में नए साल के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में आज शेखपुरा नगर क्षेत्र के खांड पर स्थित पहाड़ की नगर परिषद के द्वारा अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने बताया कि नए साल के उत्सव को देखते हुए ऐसा किया गया है।

साथ ही उन्होंने बताया कि इस पहाड़ के ऊपर महादेव के साथ काली माता और कामाख्या माता का मंदिर है। इसलिए नए साल के अवसर पर यहां स्थानीय लोगों की काफी भीड़ लग जाती है।

वैसे तो इस अवसर पर हर साल यहां मेले जैसा माहौल रहता है, पर इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरा एहतियात बरता जा रहा है। उन्होंने नगर वासियों से अपील की है कि नए साल के अवसर पर कोरोना संक्रमण से बचने के नियमों का पालन करते हुए उत्सव मनाएं। बच्चों एवं बुजुर्गों का खास ख्याल रखें।

Back to top button
error: Content is protected !!