आज युवा बेरोजगारों की एक टीम ने शेखपुरा जिलाधिकारी इनायत खान को आवेदन देकर उनकी समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है। दरअसल ये जमुई जिला में निर्मित कार्यपालक सहायक के पैनल में चुने गए वैसे युवा हैं, जिनकी बहाली अभी तक नहीं हुई है। इन युवाओं ने शासी परिषद की 27 वीं बैठक में बने नियमों का हवाला देते हुए शेखपुरा जिलाधिकारी से जिले में बहाल करने की गुहार लगाई है।
शासी परिषद की बैठक के बाद बना नया नियम
बताते चलें कि हाल ही में पंचायती राज विभाग के निदेशक चन्द्रशेखर सिंह के द्वारा सूबे के सभी जिला पदाधिकारियों को पत्र जारी कर सूचित किया गया है कि बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के अंतर्गत जिलों में कार्यपालक सहायक का पैनल नहीं रहने की स्थिति में अंतरिम व्यवस्था के रुप में कार्यहित में संबंधित प्रमंडल के निकटवर्ती जिले के पैनल से कार्यपालक सहायक का नियोजन किए जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया है।
इन्हीं नियमों का दिया हवाला
कार्यपालक सहायक पद पर नियोजन अब निकटवर्ती जिले के पैनल से भी किया जा सकता है। बशर्ते ऐसे जिले के पास कार्यपालक सहायक के पद पर नियोजन के लिए अपना पैनल नहीं हो। जिन जिलों में कार्यपालक सहायक पद पर नियोजन के लिए पैनल नहीं है, वह जिला अपने प्रमंडल क्षेत्र के अधीन के निकटवर्ती जिले के पैनल से कार्यपालक सहायक के पद पर नियोजन कर सकता है। इससे अब उन जिलों में भी कार्यपालक सहायक के पद पर नियोजन का रास्ता साफ हो गया है, जिनके पास इस पद पर नियोजन के लिए अपना पैनल नहीं था।