शेखपुरा के अरियरी प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में सभी पैक्स अध्यक्ष व किसान सलाहकारों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला वरीय अल्पसंख्यक पदाधिकारी खिलाफत अंसारी भी मौजूद थे।
बैठक में मौजूद पैक्स अध्यक्ष व किसान सलाहकार को संबोधित करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के किसान सलाहकार अपने-अपने क्षेत्र के किसानों की सूची उपलब्ध कराएं। धान अधिप्राप्ति का प्रतिदिन का रिपोर्ट जमा करें। वहीं पैक्स अध्यक्षों को भी सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अब तक कितनी धान की खरीद हुई है व गोदाम में धान के स्टोर करने की क्षमता कितनी है, इसका रिपोर्ट पेश करें।
वहीं जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी ने कहा कि जो भी किसान पैक्स में अपना धान की बिक्री करेंगे, उनकी राशि 48 घंटे के अंदर किसान के खाते पर पहुंचेगी। उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी पैक्स अध्यक्ष धान की खरीदारी में लापरवाही बरतेगें, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।