मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर खेत को पानी कार्यक्रम के अंतर्गत शेखपुरा में राजस्व ग्रामवार और प्लॉटवार सिंचित तथा असिंचित क्षेत्र का सर्वेक्षण प्रखंड उद्यान पदाधिकारी/प्रखंड तकनीकी प्रबंधक/कृषि समन्वयक/किसान सलाहकार द्वारा किया गया है।
हर खेत में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सिंचाई श्रोतों को चिन्हित करने के लिए पंचायतवार राजस्व ग्रामवार और प्लॉटवार सिंचित और असिंचित क्षेत्रों का रेखांकित नक्शा प्रखण्डस्तरीय तकनीकी सर्वेक्षण दल को उपलब्ध कराने का अनुरोध जल संसाधन विभाग द्वारा किया गया है। इसके लिये जिला कृषि पदाधिकारी ने जिले के सभी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार एवं सभी कृषि समन्वयक को पत्र के माध्यम से निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि संबंधित प्लॉट/क्षेत्र का सर्वेक्षण करने वाले संबंधित प्रखंड उद्यान पदाधिकारी/ प्रखंड तकनीकी प्रबंधक/कृषि समन्वयक/किसान सलाहकार द्वारा राजस्व विभाग से प्राप्त भूमि संबंधी नक्शे में प्लॉटवार सिंचित एवं असिंचित क्षेत्र को रेखांकित किया जायेगा। सिंचित क्षेत्रों को हरे रंग से तथा असिंचित क्षेत्रों को लाल रंग से रेखांकित किया जाय।
इस कार्य को जल संसाधन विभाग द्वारा गठित प्रखण्ड स्तरीय तकनीकी सर्वेक्षण दल के क्षेत्र या पंचायत भ्रमण के पूर्व निश्चित रूप से पूर्ण करा लिया जाय और भ्रमण के समय इसे प्रखण्ड स्तरीय तकनीकी सर्वेक्षण दल के संयोजक-सह-जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी को उपलब्ध करा दिया जाय। प्लॉटवार नक्शे के साथ संबंधित प्रखंड उद्यान पदाधिकारी/प्रखंड तकनीकी प्रबंधक/कृषि समन्वयक/किसान सलाहकार की उपस्थिति अनिवार्य है। ताकि तकनीकी सर्वेक्षण में कोई कठिनाई न हो। कृषि जल एप्प के माध्यम से किये गये सर्वेक्षण से संबंधित प्रखंड उद्यान पदाधिकारी/प्रखंड तकनीकी प्रबंधक/कृषि समन्वयक/किसान सलाहकार इस तकनीकी सर्वेक्षण टीम के साथ उपस्थित रहकर आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।
साथ ही उक्त निर्देश के आलोक में हर खेत को पानी के सभी सर्वेकर्ता को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक राजस्व ग्राम के Digital map के प्रिंट पर असिंचित क्षेत्र दर्शाते हुए तथा इसे कपड़े के स्तर पर चिपकाकर संयुक्त तकनीकी सर्वेक्षण टीम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।