चुनावशेखपुरा

गगरी पैक्स के मतदाता सूची में अनियमितता को लेकर किसानों ने जिलाधिकारी को दिया आवेदन

शेखपुरा जिले के गगरी पैक्स के मतदाता सूची में अनियमितता को लेकर पंचायत के मुखिया प्रभात सिंह के नेतृत्व में सदन कुमार, निरंजन सिंह, रामउदित सिंह, योगेंद्र सिंह, अजय कुमार, अशोक कुमार आदि कई किसानों ने जिलाधिकारी इनायत खान को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

इस आवेदन में लिखा है कि किसानों के द्वारा पैक्स मतदाता बनने के लिए 2017 में ऑनलाइन आवेदन किया गया था। पर अभी तक नाम नही जुट सका है जिससे पंचायत के किसानों में भारी आक्रोश की स्थिति है। किसानों ने इसके लिये कई बार सम्बंधित अधिकारियों से शिकायत की परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई। साथ ही किसानों ने कहा है कि इसके बाद भी अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूरन किसानों को शांतिपूर्ण धरना करना पड़ेगा।

गौरतलब हो कि जिले में गगरी सहित कई जगहों में पैक्स चुनाव होना है। ऐसी स्थिति में मतदाता सूची में नाम नहीं जुट पाने से किसान वोट देने से बंचित रह जाएंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!