चुनावशेखपुरा

जिले में कुल 54 पंचायत और 712 वार्डों में होंगे चुनाव, मतदाता सूची का हुआ विखण्डन

शेखपुरा जिले में आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची के विखण्डन का कार्य पूर्ण हो गया है। इस बात की जानकारी जिला समाहरणालय के पंचायत शाखा से मिली है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने इस विखण्डन कार्य का प्रतिवेदन जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी इनायत खान को सौंपा है।

साथ ही इसकी एक-एक प्रति उप-विकास आयुक्त शेखपुर और राज्य निर्वाचन आयोग पटना को भी भेजा गया है।

इस प्रतिवेदन में दी गई जानकारी के अनुसार जिले के शेखपुरा प्रखण्ड में 15 पंचायत और 192 वार्ड, बरबीघा में 10 पंचायत और 132 वार्ड, अरियरी में 10 पंचायत और 140 वार्ड, चेवाड़ा में 7 पंचायत और 96 वार्ड, शेखोपुरसराय में 7 पंचायत और 94 वार्ड जबकि घाटकुसुम्भा में 5 पंचायत और 58 वार्ड होंगे।

इस तरह जिले में कुल 54 पंचायत और 712 वार्डों में चुनाव होंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!