खास खबर
बरबीघा थाना से थोड़ी ही दूरी पर चोरों ने लूट लिया दो गुमटी, छत काटकर लूट लिया सामान
शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है। बीती रात्रि चोरों ने नगर क्षेत्र स्थित दो गुमटी कम दुकान में चोरी कर ली। बरबीघा थाना से थोड़ी ही दूरी पर चोरों ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
श्री कृष्ण आईटीआई कॉलेज के सामने से सर्वा गांव के निवासी गजेंद्र सिंह के पुत्र राजा कुमार और एसकेआर कॉलेज के गेट पर स्थित सर्वा गांव के ही मनोज सिंह के पुत्र बिपुल कुमार के गुमटी को छत से काटकर चोरों ने सारे सामान की चोरी कर ली।
पीड़ितों ने बताया कि लॉक डाउन से उबर ही रह था कि ये घटना हो गई। गौरतलब हो कि गुमटी ही पीड़ितों के कमाई का एकमात्र जरिया है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की अपील की है। पुुुलिस को इस मामले की लिखित शिकायत नहीं मिली है।