शेखपुरा सदर अस्पताल में गोली लगने से घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए लाया गया। जहां उस की मौत हो गई। मृतक की पहचान जमुई जिले के चन्द्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनी गांव के निवासी पूर्व मुखिया निरंजन सिंह के रूप में की गई है।
डॉक्टरों के द्वारा मौत की खबर मिलते ही आनन-फानन में उसके समर्थको ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया और अपने गांव की ओर ले गए। कहा जा रहा है कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वीता के कारण अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
स्थानीय लोगों ने कहा कि दो बार कोल्हाड़ा पंचायत के मुखिया भी रह चुके हैं।। उनके द्वारा इस बार फिर चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही थी। यह घटना जमुई जिले में ही घटित हुई है। जमुई पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।