शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत सनैया पंचायत भवन में ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया गया। पंचायत की मुखिया गुड़िया देवी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पंचायत के सभी वार्ड सदस्य भी मौजूद थे।
बैठक के दौरान सभी वार्ड सदस्यों के द्वारा अपने-अपने वार्ड में वार्ड सभा के दौरान पारित किए गए योजनाओं जैसे नली-गली, तालाब की खुदाई, पौधारोपण, छठ घाट का निर्माण सहित अन्य योजनाओं पर सर्वसम्मति से मुहर लग गया।
इस कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया के अलावे मुखिया प्रतिनिधि पप्पू चौहान, उप मुखिया महेश्वरी देवी, प्रधानमंत्री आवास सहायक सहित पंचायत के सभी वार्ड सदस्य व पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण भी मौजूद थे।