शेखपुरा जिले के लायंस ताईक्वांडो एकेडमी के तत्वावधान में ताईक्वांडो के एक्सपर्ट ब्लैक बेल्टर आरुषि, स्वीटी कुमारी, शिवानी, धनलक्ष्मी की देख-रेख में बरबीघा के संत मैरी एवं शेखपुरा के संत कोलम्बस विद्यालय के ताईक्वांडो के खिलाड़ियों के बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन किया गया। इस बात की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय प्रशिक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों को पूमसे,अटैक, डिफेंस, किकिंग, पंचिंग, दौड़ एवं ऊंची कूद फ्लेक्सिबिलिटी कौशलों के आधार पर बेल्ट का प्रमोशन किया गया।
इस मौके पर मौजूद शेखपुरा ताईक्वांडो के सचिव विश्वजीत कुमार ने भी इन बच्चों की प्रतिभाओं की सरहाना की।
संत मैरी विद्यालय के प्राचार्य प्रिंस पी जे एवं संत कोलंबस के श्रवण सिन्हा ने खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और आगे भी इसी लग्न के साथ खेल एवं पढ़ाई में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं भी दी।
इनका हुआ बेल्ट प्रमोशन
- येलो बेल्ट – इशिका मेहता
- ग्रीन बेल्ट – प्रिया, आलिया, चांदनी, मिष्टी, सक्षम, शक्ति प्रियदर्शी, विश्वजीत, शिवम कुमार
- ग्रीन वन – बर्षा कुमारी, हिमान्शु कुमार, हर्षवर्धन
- ब्लू बेल्ट – सपना कुमारी, नैना कुमारी, सुधांशु कुमार, हर्ष कुमार
- ब्लू वन – शिवानी कुमारी
- रेड बेल्ट – अभिनव राज