आर सी पी सिंह को जद यू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर बरबीघा के पूर्व प्रत्याशी व जद यू नेता ने दी बधाई
जद यू के राज्यसभा सांसद रामचन्द्र प्रसाद सिंह को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उनके समर्थकों द्वारा कल से ही बधाइयों का तांता लगा है। शेखपुरा के बरबीघा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व वर्षों से जद यू से जुड़े नेता और प्रख्यात नेत्र विशेषज्ञ डॉ राकेश रंजन ने भी अपने कार्यकर्त्ताओं के बीच मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। उन्होंने इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी बधाई दी व अपने हाथ से सभी को मिठाई खिलाया।
गौरतलब हो कि पार्टी के बरबीघा विधानसभा के प्रभारी रह चुके डॉ राकेश रंजन ने पिछले विधानसभा चुनाव में पैराशूट कंडीडेट को टिकट दिए जाने की बजह से पार्टी से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था और चुनाव परिणाम में कुल 7139 मत के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया था।
हालांकि चुनाव के तुरन्त बाद से उन्होंने एक बार फिर से जद यू के साथ होने की बात भी कही थी।