शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा प्रखण्ड में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत श्री बिधि प्रत्यक्ष कार्यक्रम में खरीफ फसल हेतु निर्धारित लक्ष्य से अधिक किसानों को प्रत्यक्षण किट का वितरण कर दिया गया था। जिससे कुछ किसानों के अनुदान की राशि के भुगतान करने की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने पत्र के माध्यम से घाटकुसुम्भा प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी व कृषि समन्वयक से पत्र के माध्यम से स्पष्टीकरण की मांग की है।
ज्ञात हो कि सरकार के द्वारा किसानों को श्री विधि तकनीक से खेती के लिए 2500 रुपये का कीट (खाद, बीज, पोषक तत्व, कीटनाशी आदि) दिया गया
है। इसी कार्यक्रम में लक्ष्य से अधिक किसानों को इस कीट का वितरण किया गया है।