शातिर बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, बरबीघा पुलिस को मिली सफलता

शेखपुरा जिले की बरबीघा में बाइक चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। यहां पलक झपकते ही लोगों की बाइक चोरी हो जाती है। इसी सिलसिले में कार्रवाई करते हुए बरबीघा थाना पुलिस ने आज गुप्त सूचना के आधार पर एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि थाना क्षेत्र के किसनपुर गांव में छापेमारी कर प्रमोद प्रसाद के पुत्र ओम सगंकर उर्फ आदित्य राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

उक्त युवक की बरबीघा और इसके आस-पास से बाइक चोरी के कई मामलों में संलिप्तता पाई गई है। इसके गिरफ्तारी से कई ऐसे मामलों का उद्भेदन होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!