शेखपुरा जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर जिले के सभी 534 मतदान केंद्रों पर आज विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ की उपस्थिति में विशेष शिविर लगाया गया। जिसके तहत प्रपत्र 6 (नाम दर्ज करवाने के लिए), प्रपत्र 7 (नाम को विलोपित करने के लिए) एवं प्रपत्र 8 (मतदाता पहचान पत्र में शुद्धिकरण के लिए) और प्रपत्र 8 क (एक ही विधानसभा के एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में मतदाता सूची से नाम स्थानांतरण करने के लिए) नागरिकों को दिया गया।
इस सम्बंध में उप निर्वाचन अधिकारी प्रशांत शेखर ने बताया कि कुल 37 मतदान केंद्रों में वृद्धि हुई है। विधानसभा 169 शेखपुरा विधानसभा में पूर्व में 263 मतदान केंद्र थे, जिसमें 16 की वृद्धि हुई है।इसी प्रकार 170 विधानसभा में पूर्व में 234 में 11 की वृद्धि हुई है।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सुपरवाइजर को इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु गहन निगरानी करने के लिए तैनात किया गया था। प्रत्येक 10/10 बूथों पर एक सुपरवाइजर को प्रतिनियुक्त किया गया था। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया था कि अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों पर कम से कम एक बार भ्रमण करते हुए निगरानी करें कि कौन-कौन बीएलओ उपस्थित हैं और कौन अनुपस्थित हैं।जिसका विवरण 5 बजे अपराह्न तक मांगा गया है।
इस सम्बंध में जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी ने बताया कि अगला विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 10 जनवरी 2021 को होगा। 11 जनवरी को दावा-आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे। जिन नागरिकों का 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक हो रहा है, उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए आज सुनहरा मौका दिया गया।
इस बात की जानकारी देते हुए डीपीआरओ शेखपुरा ने बताया कि आज सैकड़ों की संख्या में नागरिकों ने अपने निकट के मतदान केंद्रों पर प्रपत्र 6 लेकर एवम भरकर बीएलओ को दिया। तत्पश्चात बी एल ओ ने भी पावती रसीद संबंधित नागरिकों को प्रदान किया।