बिहार की राजधानी पटना में जद यू पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज अखिरी दिन है। बैठक के अंदर से निकल कर आ रही खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के संगठन सचिव और राज्यसभा सांसद आर सी पी सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव दिया, जिसे सर्वसम्मति से तमाम सदस्यों ने अपना समर्थन दे दिया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों रहना सही बात नहीं है। हम तो हैं ही साथ और रहेंगे ही पर आर सी पी सिंह की अगुवाई में पार्टी और आगे बढ़ेगी। मैं तो मुख्यमंत्री बनना भी नहीं चाहता था, लेकिन लोगों ने कहा तो मैंने पद सम्भाला है।
इस फैसले के आते ही पार्टी दफ़्तर के बाहर आर सी पी सिंह समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है और समर्थक जमकर नारेबाज़ी भी कर रहे हैं।
इस बैठक में शामिल शेखपुरा जद यू जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी नया आयाम हासिल करेगी। गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने इसका संकेत दे दिया था। जिसको लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे।