श्री श्री 108 शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ, कलश यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों ग्रामीण

Sheikhpura: जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र के करकी गांव में आज से श्री श्री 108 शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पूरे विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश यात्रा निकाला गया। जिसमें ढोल-नगाड़े के साथ 508 कुमारी कन्याओं ने माथे पर कलश उठाकर पूरे गांव का भ्रमण किया। वहीं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए इस कलश यात्रा में शामिल हुए।
इस बाबत जानकारी देते हुए ग्रामीण संजय सिंह ने बताया कि गांव की सुख समृद्धि के लिए महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जो आगामी 2 मार्च तक किया जाएगा। इस महायज्ञ में काशी के स्वामी श्री आशुतोष नंद गिरी जी और प्रयागराज से आचार्य श्री गिरी मिश्रा जी भागवत कथा वाचन करेंगे। उन्होंने जिलेवासियों से भी भारी से भारी संख्या में आकर महायज्ञ में शामिल होने की अपील की है।