शराब माफियाओं में पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, चार राउंड फायरिंग भी किया

Sheikhpura: शेखपुरा में शराब माफियाओं ने एक पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी हालत में परिजनों के द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उसका उचित उपचार किया। इसको लेकर स्थानीय थाने में लिखित मुकदमा भी दर्ज किया गया है। मामला कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव का है।
इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि जिले के स्थानीय पत्रकार मुरारपुर गांव निवासी अरविंद कुमार न्यूज़ कवरेज के बाद अपने घर लौट रहा था। इसी दरम्यान रास्ते में उसी गांव के घनश्याम राम एवं रोहित राम ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया। ईंट से उसका सर पर वार किया, साथ ही दहशत कायम करने के लिए पिस्तौल से हवाई फायरिंग भी की। हो-हल्ला मचाने के बाद गांव से परिजन दौड़ कर आये और किसी तरह पत्रकार की जान बची। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि मुरारपुर गांव एवं उसके आस-पास का इलाका देशी शराब माफियाओं का गढ़ है। लगातार पुलिसिया कार्रवाई के बाद भी शराब माफिया खुलेआम अपना धंधा चलाते हैं। इन्हें किसी का भी डर भर नहीं है। घटना में शामिल अपराधी पर भी शराब के कई दर्जन मामले दर्ज हैं। सूत्रों ने बताया कि शराब माफियाओं ने खबर छापने की खुन्नस में ही पत्रकार को अपना निशाना बनाया है ताकि फिर दुबारा उनकी खबर कोई और न छाप सके।