विधानसभा अध्यक्ष ने विद्या, बुद्धि, कला और संगीत की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की पूजा की

वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आज पूरे बिहार में आज विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा धूमधाम से की गई। विधान सभाध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने भी विधानसभा के विस्तारित भवन स्थित पुस्तकालय में अधिष्ठापित माता की विधिवत पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष ने कहा कि आज हम सभी यहाँ विद्या, बुद्धि, कला और संगीत की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की पूजा के पावन अवसर पर एकत्रित हुए हैं। सरस्वती पूजा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह ज्ञान, विवेक और संस्कारों के प्रति हमारी श्रद्धा का प्रतीक है। हमारी कामना है कि माँ सरस्वती सभी को ज्ञान से समृद्ध करें, जिससे हम अपना और राष्ट्र का उज्जवल भविष्य गढ़ सकें।
आज के इस तेज़ी से बदलते युग में शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने तक सीमित नहीं है। सच्ची शिक्षा वही है जो हमें सही और गलत में अंतर करना, मानवीय मूल्यों को अपनाना और समाज के प्रति उत्तरदायी नागरिक बनना सिखाए। आइए, इस पावन अवसर पर हम सभी यह संकल्प लें कि हम ज्ञान का सदुपयोग करेंगे, निरंतर सीखते रहेंगे और अपने ज्ञान से समाज व राष्ट्र के विकास में योगदान देंगे। अंत में, मैं माँ सरस्वती से प्रार्थना करता हूँ कि वे हम सभी को सद्बुद्धि, विवेक और सफलता का आशीर्वाद प्रदान करें।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधान सभा की प्रभारी सचिव डॉ ख्याति सिंह एवं सभा सचिवालय के वरीय पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



