पटना में देश का सबसे बड़ा Renewable energy & electric vehicle expo का आयोजन

पटना के ज्ञान भवन में आगामी 21-23 मार्च, 2025 को Renewable energy & electric vehicle expo 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन बिहार के महामहिम राज्यपाल के कर-कमलों से किया जाएगा। इस मेले में 70 से अधिक कंपनियां अपना स्टॉल लगाने जा रही है। यहां आने वाले ग्राहकों को एक ही छत के नीचे हर कंपनी की गालियां, बैंक फाइनेंसर और इंश्योरेंस मिल जाएंगे। ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्थल पर टेस्ट ड्राइव की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इस बात की जानकारी मुख्य सलाहकार सयद शुमाएल अहमद, संयोजक तमहिद कलिम, अध्यक्ष डाळ अविनाश तिरंगा, उपाध्यक्ष रवि कुमार चौरसिया, राजीव रंजन, सचिव अनिल द्विवेदी तथा कोषाध्यक्ष हसनैन आजिम ने संवादादाता सम्मेलन में संयुक्त रूप से दिया। उन्होंने बताया कि वायुमंडल में कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के उद्देश्य की पूर्ति हेतु तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में 6 सत्र आयोजित किया जा रहा है। प्रत्येक सत्र में संबंधित स्टेक होल्डर और सरकार के संबंधित विभाग के माननीय मंत्री और प्रशासन की उपस्थिति में विमर्श होगा ताकि अक्षय ऊर्जा और इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए एक स्वस्थ वातावरण तैयार किया जा सकें और लोगों के बीच में भी जागरूकता आए। साथ ही हम कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष को भी आमंत्रित कर रहे ताकि उनके माध्यम से आमजनो के बीच इसके प्रति जागरूकता आए तथा इस क्षेत्र में कुछ पॉलिसी का निर्माण किया जा सकें।
उन्होंने कहा कि लोग बिहार, उड़ीसा और झारखंड को पिछ्या मानते हैं, इसलिए यहां इस तरह का आयोजन अब तक नहीं किया गया है। लेकिन हम मानते हैं कि यहां असीम संभावनाएं है। जिसके लिए ईमानदारी से प्रयास किए जाने की जरूरत है। भारत के इस हिस्से में पहला और देश का सबसे बड़ा यह कार्यक्रम होगा। रिन्यूएबल एनर्जी और इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में हो रहे नए अन्वेषण से अवगत कराना /चढ़ावा देना, अक्षय ऊर्जा के उपयोग हेतु जागरूकता, कंपनियों और ग्राहकों के बीच की दूरी को कम करना, विभिन्न स्टेक होल्डर एवं सरकार के प्रतिनिधि के बीच विमर्श का आयोजन कर इस उद्योग में आ रही परेशानियों को हल करना, इस क्षेत्र में बिहार में काम कर रहे प्रतिभा का सम्मान तथा मार्केट उपलब्ध करा भी है।