किंग कोहली ने शतक मारकर पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में हराया, सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ा

Desk: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से बता दिया कि क्रिकेट के फैन्स उन्हें किंग कोहली क्यों बुलाते हैं। 15 महीने बाद वनडे क्रिकेट में न सिर्फ अपना शतक जमाया है बल्कि भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत भी दिलाई है। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सबसे कड़े मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अंतिम गेंद पर अपना शतक पूरा किया। वनडे क्रिकेट में यह उनका 51 वां शतक है। ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 49 शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
दरअसल, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के तहत आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 242 रन का टारगेट दिया। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया। इस मैच में किंग कोहली का बल्ला जमकर चला। उन्होंने 111 गेंदों पर शतक जमाया। इस दौरान उन्होंने 7 चौके भी जमाए। कोहली ने वनडे क्रिकेट में 15 महीने बाद यह शतक लगाया है। इससे पहले उन्होंने 15 नवंबर 2023 को शतकीय पारी खेली थी। तब कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े में हुए मुकाबले में 117 रन बनाए थे।
इस एकतरफा मुकाबले में कोहली के अलावे श्रेयस अय्यर व शुभगिल का प्रदर्शन भी लाजवाब रहा। श्रेयस ने जहाँ अपना अर्धशतक पूरा किया। वही शुभमन 4 रनों के चलते अर्धशतक बनाने से चूक गए। दूसरी तरफ बॉलिंग में हार्दिक पांड्या ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसके अलावे मुहम्मद शमी व अक्षर पटेल ने भी अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया।
कोहली ने तोड़ दिया सचिन का ये धांसू रिकॉर्ड
इस शतकीय पारी के साथ कोहली ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक धांसू रिकॉर्ड तोड़ दिया है।कोहली अब वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने यह उपलब्धि 299वें वनडे मैच की 287वीं पारी में हासिल की है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन के नाम था, जिन्होंने 350वीं पारी में यह रिकॉर्ड बनाया था। सचिन के बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा का नंबर था, जिन्होंने 378 पारियों में 14 हजार वनडे रन बनाए थे।
बता दें कि कोहली ने चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 22 रन बनाए थे। तब वो इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड से सिर्फ 15 रन दूर रह गए थे. मगर अब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले गए इस मुकाबले में यह कीर्तिमान हासिल कर लिया है।कोहली ने 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर चौका जमाते हुए यह रिकॉर्ड बनाया है।